अगर आप शिवजी के भक्त हैं और सदैव उनकी पूजा अर्चना करते रहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं भगवान् शिव के ३ महामन्त्रों के बारे में। इन मन्त्रों का जाप और सुमिरन महाफलदायी माना गया है।
जैसा की आप जानते हैं की भगवान् शिव का स्वभाव अत्यंत भोला है और वो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं तो ऐसे में ये जानना बहुत ही आवश्यक है की उनकी कृपा किस प्रकार प्राप्त की जाए।
१. ॐ नमः शिवाय :- ये भगवान् शिव को प्रसन्न करने का आसान और शक्तिशाली महामंत्र हैं इस मंत्र का जाप आप किसी भी समय और किसी भी स्थान में कर सकते हैं।
२. कर्पूर गौरम करुणावतारम संसार सारम भुजगेन्द्र हारम। सदावनंतम हृदयारविंदे भवम भवानी सहितं
नमामि : इस शक्तिशाली मंत्र का जाप बहुत ही शुभ फल देता है।
x
३. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् : इस मंत्र को जाप
करने से बल और आयु में वृद्धि होती है और अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।
0 Post a Comment:
Post a Comment