Yeh to bata de Barsane wari, Yeh to bata de Barsane wari,


यह तो बता दे बरसाने वारी, यह तो बता दे बरसाने वारी,
मई कैसे तुम्हारी लगान छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी लगान छ्होर दूँगा,
तेरी दया पे यह जीवन है मेरा, तेरी दया पे यह जीवन है मेरा,
मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा,
मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा,

ना पुच्च्ो किए मैने अपराध क्या क्या, ना पुच्च्ो किए मैने अपराध क्या क्या,
कही यह ज़मीन आसमान हिल ना जाए, कही यह ज़मीन आसमान हिल ना जाए,
जबतक श्री राधा रानी च्चामा ना करोगी, जबतक श्री राधा रानी च्चामा ना करोगी,
मई कैसे तुम्हारे चरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारे चरण छ्होर दूँगा,
मई कैसे तुम्हारे चरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारे चरण छ्होर दूँगा,

भाओ ठोकरे खा हुका ज़िंदगी मेी, भाओ ठोकरे खा हुका ज़िंदगी मेी,
तमन्ना तुम्हारे दीदार की है, तमन्ना तुम्हारे दीदार की है,
जबतक श्री राधा रानी दर्शन ना डोगी, जबतक श्री राधा रानी दर्शन ना डोगी,
मई कैसे तुम्हारा भजन छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारा भजन छ्होर दूँगा,
मई कैसे तुम्हारा भजन छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारा भजन छ्होर दूँगा,

तरो ना तरो मर्ज़ी उतमहरी, तरो ना तरो मर्ज़ी उतमहरी,
लेकिन मेरी आख़िरी बात सुनलो, लेकिन मेरी आख़िरी बात सुनलो,
मुझको जो राधा रानी दर से हटाया, मुझको जो राधा रानी दर से हटाया,
तुम्हारे ही दर पे मई दम तोड़ दूँगा, तुम्हारे ही दर पे मई दम तोड़ दूँगा,
तुम्हारे ही दर पे मई दम तोड़ दूँगा, तुम्हारे ही दर पे मई दम तोड़ दूँगा,

यह तो बता दे बरसाने वारी, यह तो बता दे बरसाने वारी,
मई कैसे तुम्हारी लगान छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी लगान छ्होर दूँगा,
तेरी दया पे यह जीवन है मेरा, तेरी दया पे यह जीवन है मेरा,
मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा,
मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा, मई कैसे तुम्हारी शरण छ्होर दूँगा,


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment