Sacchi Hai Tu



सच्ची है तू, सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये
करदे दया की एक नज़र एक बार,
माता रानिये
सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये

हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये

क्या गम है, कैसी उलझन,
जब सर पे तेरा हाथ है
हर दुःख में हर संकट में,
माता तू हमारे साथ है

तू प्यारी माँ और जग तेरा परिवार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

एक दो नहीं लाखों यहाँ,
आए बना कर टोलियाँ
अपनी जुबा खोले बिना,
भरकर गए है झोलिया

हर सुख मिलता है करके तेरा दीदार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

तेरी दया की बूँद भी
ममता का एक सागर बने
पत्थर कई हीरे है माँ
दर को तेरे छू कर बने

जन जन पे है तेरा बड़ा उपकार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार,
माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये
हो माता रानिये,
जय जय माता रानिये

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment