Paar Karo Mera Beda Bhawani

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा

गहरी नदिया नाव पुराणी,
दया करो माँ आदि भवानी
सबको आसरा तेरा भवानी,
सबको आसरा तेरा

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा

मै निर्गुनिया, गुण नहीं कोई,
मैया जगा दो किस्मत सोई
देखियो ना गुण मेरा भवानी,
देखियो ना गुण मेरा

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा

जग जननी तेरी ज्योत जगाई,
एक दीदार की आस लगाई
हृदय करो बसेरा भवानी,
हृदय करो बसेरा

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो माँ बेडा

भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ कर दो
लुटे पाप लुटेरा भवानी,
लुटे पाप लुटेरा

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा



Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment