gori ke nandan ki ham puja karte hai

गौरी के नन्दन की हम पुजा करते हैं,
हम पूजा करते हैं हम वंदना करते हैं,

शुभ कारज से पहले तेरा ध्यान है जो धरते,
कोई संकट आ जाते तुम खुद आकर भरते,
उस संकट हारे की हम पुजा करते हैं,

वो धन्य हैं गोरी मां जिसने तुम्हें जन्म दिया,
भोला भंडारी ने तुमको उपदेश दिया,
शंकर के दुलारे की हम पुजा करते हैं,

विध्वो के हरत हो मंगल के दाता हो,
भक्तों के लिए भगवान तुम भाग्य विधाता हो,
उस पालन हारे की हम पुजा करते हैं,


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment