are bhaj le re mil jaayege narayan

जय हो गजानन जय हो गजानन तू भी सुमिर ले नाम रे,
अरे भज ले रे मिल जायेगे नारायण,

बाल गणेश रूप धार विष्णु गोरा के घर आये,
ममता पार्वती मैया से भोला से प्रेम है पाए,
तू गणेशा नाम सुमिर ले पूरन हो हर काम रे,
अरे भज ले रे मिल जायेगे नारायण,

जिनकी पूजा बिन ना हॉवे कोई भी शुभ काम,
मंगल दाता पालन करता बाल गणेश है नाम,
भक्ति में खो जा तू भी उनकी मिलेंगे आठो याम रे,
अरे भज ले रे मिल जायेगे नारायण,

माथे कुम कुम रोली टीका मोदक भोग लगा ले,
द्वारे उनके शीश निभा के जीवन धन्य बना ले,
मुँह माँगा वरदान वो देंगे देवा है किरपा निधान रे,
अरे भज ले रे मिल जायेगे नारायण,


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment