Shiv Bhajan


ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय
शिवसम्भू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय
ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय

जब जब डोले जीवन नैय्या, शिव की महिमा गाओ
सारे जग के हैं वो रचैया, शिव की शरण में आओ 

संकट आये कष्ट रुलाये, संकट आये 
संकट आये कष्ट रुलाये, जब जी घबराये
ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय 


आधा चंदा माथे सोहे, गल सर्पों की माला है
तेजधारी के तेज से पाए, सारा जग उजियारा है

डम डम डमरू बोले शिव, का सातों सुर दोहराये
ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय

सबसे न्यारे सबसे प्यारे, बाबा भोले भाले हैं
भांग धतूरे की मस्ती में, रहते मस्त निराले हैं

बम बम भोले कहते जाओ, जो दम आये जाए
ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय

विपदा छाई राम पे भारी, शिव शक्ति का जाप किया
बजरंगी की शक्ति बनकर, राम का शिव ने साथ दिया

रामेश्वर की पूजा करके, राम यही फरमाएं
ओम नमः शिवाय बोलो, ओम नमः शिवाय


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment