Tere Naam Ki Lagi Hai Lagan Mata तेरे नाम की लगी है लगन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
हमे कब होंगे हमे कब होंगे हमे कब होंगे
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन माता।

हाथ जोड़ खड़े, आस लगाए,
हाथ जोड़ खड़े, आस लगाए,
खली दामन को फैलाए।
खली दामन को फैलाए।
बिगड़े भाग्य हमारे, तुम बिन कौन सवारे,
बिगड़े भाग्य हमारे, तुम बिन कौन सवारे,
तेरे ही सहारे जीवन माता ॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
हमे कब होंगे हमे कब होंगे हमे कब होंगे
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन

माता हो तुम हम बालक तेरे,
माता हो तुम हम बालक तेरे,
दूर करो माँ मन के अँधेरे।
दूर करो माँ मन के अँधेरे।
आए शरण तिहारी, राखिओ लाज हमारी,
आए शरण तिहारी, राखिओ लाज हमारी,
उजड़े ना दिल का चमन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
हमे कब होंगे हमे कब होंगे हमे कब होंगे
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन

झूठे जग की झूठी माया,
झूठे जग की झूठी माया,
मोह माया में जग भरमाया।
मोह माया में जग भरमाया।
स्वार्थ के सब धंधे, लोभ में डूबे बन्दे,
स्वार्थ के सब धंधे, लोभ में डूबे बन्दे,
व्याकुल सब का मन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
हमे कब होंगे हमे कब होंगे हमे कब होंगे
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन

अपनी दया से विपदा निवारो,
अपनी दया से विपदा निवारो,
नैया भवर से पार उतारो।
नैया भवर से पार उतारो
‘सरल’ यही वर पाए, सदा तेरे गुण गाए,
‘सरल’ यही वर पाए, सदा तेरे गुण गाए,
चरणों में तेरे मगन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
हमे कब होंगे हमे कब होंगे हमे कब होंगे
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता॥
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन
तेरे नाम की लगी है लगन माता।
तेरे नाम की लगी है लगन



Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment