Sai Baba 12 Mantra महा फलदायी हैं साई बाबा के ये 12 मंत्र

शिरडी के साईं बाबा अपने भक्तों की मनोकामनाओं को शीघ्र ही पूर्ण करते हैं। माना जाता है कि अगर 9 गुरुवार तक साईं बाबा का व्रत किया जाए तो मन की हर इच्छा पूरी होती है। साथ ही साईं बाबा के मंत्रो का जाप भी मनोकामना पूर्ण करने वाला माना जाता है।
साईं बाबा के 108 नाम भी साईं महामंत्र के रूप में काम में लिए जा सकते हैं। साईं बाबा के 108 नाम को हम साईं बाबा नामवाली कहते हैं। साईं बाबा के मंत्र उच्चारण से हम साईं बाबा के करीब पहुच सकते हैं क्योंकि हर मंत्र चमत्कारी और शक्तिशाली होता है जिसमें ईश्वर के करीब तक जाने की शक्ति होती है।
ये हैं साईं बाबा के महामंत्र -
1) ॐ साईं राम
2) जय जय साईं राम
3) सबका मालिक एक है
4) ॐ साईं देवाय नमः
5) ॐ साईं गुरुवाय नमः
6) ॐ शिर्डी देवाय नमः
7) ॐ सर्व देवाय रूपाय नमः
8) ॐ समाधिदेवाय नमः
9) ॐ अजर अमराय नमः
10) ॐ मालिकाय नमः
11) ॐ फखिरदेवाय नमः
12) ॐ शिरडी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तनो साईं प्रचोदयात
13) ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता सवरूप अवतारा , सत्य धर्म शांति प्रेमा स्वरूप अवतारा, सत्यम शिवम् सुन्दरम स्वरुप अवतारा , अनंत अनुपम ब्रह्म स्वरूप अवतारा , ॐ परमानंद श्री शिरडी नाथाय नम..

Share on Google Plus

About Sound Lab

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment