Are Re Meri Jaan Hai Radha Song Lyrics अरे रे मेरी जान है राधा


अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै
जब भी बने तू राधा श्याम बनूंगा

तेरे बिना आधा सुबह शाम कहूँगा
आसमान से राधा राधा नाम कहूँगा

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

सुंदर नैन विशाल मोहिनी सूरत प्यारी है
कितनी ग्वालन गोपियन तू सबसे न्यारी है

तुम बिन रस रचओन कैसे जानत सारी है
शाम की दिल की रानी तू बरसाने वाली है

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

तेरा ही तो नाम पुकारे बंसी गोरी री
दुनिया भी पहचाने राधा महक टोरी री

तूने किनी नैनन से मेरी मान की चोरी री
कैसी जोड़ी कृशन करा राधा गोरी री

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

हिचकी आए राधा तेरी याद सताती है
यमुना की लहरों में तेरी झलक सी आती है
साज धज के सखियों मे तू पनघट जाती है
सूखी धरती मे भी प्रीत की कमाल खिलती है

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै

जब भी बने तू राधा शाम बनूंगा
जब भी बने तू सीता राम बनूंगा

तेरे बिना आधा सुबह ओ शाम कहूँगा
आसमान से राधा राधा नाम कहूँगा

अरे रे मेरी जान है राधा तेरे पे क़ुरबान मै राधा
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मै


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment