Nandlala Tumko Dhundhe Har Brijbala

नंदलाला तुमको ढूंढे हर
ब्रिजवाला ऐसी बजाई

मुरली की धुन
सब अपने रंग रंग डाला

धन्य यशोदा मैय्या
पायो ऐसो लाल

कभी मुख छुए तो
कभी चूमे गाल

मोहिनी मूरतिया रंग सांवला 
मोहिनी मूरतिया रंग सांवला

वाह रे दीवानी भई
रानी मीरा

महल को छोड़ा
जोगी भेष धरा

भक्ति में नाचे मन मतवाला
नंदलाला तुमको ढूंढे हर ब्रिजवाला

माखन चुराए कभी
गउएं चराए

कभी गोपियाँ संग
रास रचाये

तेरी लीला है न्यारी गोपाला
नंदलाला तुमको ढूंढे हर ब्रिजवाला

दीनों के दाता प्रभु
मोहन मुरारी

दिल में बसाई हरी
मूरत तुम्हारी

तू ही तो है
मेरा रखवाला

नंदलाला तुमको ढूंढे
हर ब्रिजवाला


Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment