मुरली की धुन
सब अपने रंग रंग डाला
सब अपने रंग रंग डाला
धन्य यशोदा मैय्या
पायो ऐसो लाल
पायो ऐसो लाल
कभी मुख छुए तो
कभी चूमे गाल
कभी चूमे गाल
मोहिनी मूरतिया रंग सांवला
मोहिनी मूरतिया रंग सांवला
वाह रे दीवानी भई
रानी मीरा
रानी मीरा
महल को छोड़ा
जोगी भेष धरा
जोगी भेष धरा
भक्ति में नाचे मन मतवाला
नंदलाला तुमको ढूंढे हर ब्रिजवाला
माखन चुराए कभी
गउएं चराए
गउएं चराए
कभी गोपियाँ संग
रास रचाये
रास रचाये
तेरी लीला है न्यारी गोपाला
नंदलाला तुमको ढूंढे हर ब्रिजवाला
दीनों के दाता प्रभु
मोहन मुरारी
मोहन मुरारी
दिल में बसाई हरी
मूरत तुम्हारी
मूरत तुम्हारी
तू ही तो है
मेरा रखवाला
मेरा रखवाला
नंदलाला तुमको ढूंढे
हर ब्रिजवाला
हर ब्रिजवाला
0 Post a Comment:
Post a Comment