Thaam lo na haanth mera Saaware,

थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,
जीत जौंगा तेरी जो हो कृपा,
मॅन मेी यह विस्वास लेके आया हू,
थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,

बदलती रंग यह दुनिया, प्रार्थी हू नसीहत का,
बदलती रंग यह दुनिया, प्रार्थी हू नसीहत का,
समझ ना पा रहा हू दिखावा क्या हक़ीकत क्या,
समझ ना पा रहा हू दिखावा क्या हक़ीकत क्या,
हर कदम की ठोकरे संसार मेी,
रंग यह सौगात तेरे आया हू,
जीत जौंगा तेरी जो हो कृपा,
मॅन मेी यह विस्वास लेके आया हू,
थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,

अगर तुम ना सुनोगे तो बता किस दर पे जौंगा,
अगर तुम ना सुनोगे तो बता किस दर पे जौंगा,
भरोसा जो यहा टूटा तो मई भी टूट जौंगा,
गुम के हांतो से हुआ बीमार मई,
वैध तू उपचार को मई आया हू,
जीत जौंगा तेरी जो हो कृपा,
मॅन मेी यह विस्वास लेके आया हू,
थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,

दया निधि नाम है तेरा दया याचक हू मई बाबा,
दया निधि नाम है तेरा दया याचक हू मई बाबा,
सताए उलझने मुझको मेरा रक्षक है तू बाबा,
सौप ले पतवार गोलू श्याम को,
डूबती नैया लिए मई आया हू,
जीत जौंगा तेरी जो हो कृपा,
मॅन मेी यह विस्वास लेके आया हू,
थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,

थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,
जीत जौंगा तेरी जो हो कृपा,
मॅन मेी यह विस्वास लेके आया हू,
थाम लो ना हांत मेरा सावरे,
हार कर दरबार तेरे आया हू,



Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment