tere charno me ho jeevan ki shyam kishori yahi maang meri paaun shree charno me vishraam



श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा 
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, राधा 

तेरे चरणो में हो जीवन की श्याम, किशोरी यही मांग मेरी ।
पाऊं श्री चरणो में विश्राम, किशोरी यही मांग मेरी ॥

गुण अवगुण पर ध्यान ना देना,
मुझ पापी को अपना लेना ।
मेरी बहिया श्यामा लेना थाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥

जीवन की संधया वेला हो प्यारी,
नयनन में हो छवि तुम्हारी ।
मेरे मुख में हो किशोरी तेरो नाम,
किशोरी यही मांग मेरी ॥

जनम जनम की प्यास यही है,
‘चित्र विचत्र’ की आस यही है ।
प्यारी मिल जाए बरसानो धाम,

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment