Anjni Ka Lala Hu Puri Lanka Jala Dala Hu


ऐ क्रोधी रावण मेरी सीता माँ को कहा छुपा के रखा है
जल्दी बता दे वार्ना तेरी दुनिया उजाड़ दूंगा
मेरे प्रभु श्री राम को रुलाया है
अब कही ना छिप पायेगा
हमसे ना तू बच पायेगा
ऐसे न देखो मेरे स्वामी को आंखे निकाल लूंगा
रावण तेरी बगियाँ को मैं ही उजाड़ दूंगा
अब शामत है तेरी खूब पड़ेगी मार
मेरी प्रभु राम का रखवाला हूँ
अंजनी का लाला पूरी लंका जला डाला हूँ
बड़े बड़े असुरो को हमने पटक पटक मारा है
भुत पिशात सब डर के भागे रक्षको को मसल डाला है
राम का हु मैं दास रहता उनके ही साथ मैं ही तो बजरंग बाला हूँ
अंजनी का लाला पूरी लंका जला डाला हूँ
शंकर का हु अवतारी प्रभु राम है मेरे स्वामी
सीता माँ को छुपा लिया तो रावण क्रूर अभिमानी
मेरी बात मान लो मेरी शक्ति जान लो
अब सभी का तलबार भाला हूँ
अंजनी का लाला हु पूरी लंका जला डाला हूँ
संजीवनी भुटटी ला के हमने लक्ष्मण की जान बचाया हूँ
सेवक हु प्रभु राम का इसी लिए वचन निभाया हूँ
सुधार जाओ रावण करता तुम को नमन मैं ही राम नाम का प्याला हूँ
अंजनी का लाला हु पूरी लंका जला डाला हूँ

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment