जब से नाम लिया है तेरा
जुड़ गया तार से तार
बदल गया दुनिया का नजरिया
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे
जुड़ गया तार से तार
बदल गया दुनिया का नजरिया
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे
कुछ भी नहीं था पास में मेरे
हार के आया बाबा पास में तेरे
हारे का साथी बनकरके किया बहुत उपकार
हार के आया बाबा पास में तेरे
हारे का साथी बनकरके किया बहुत उपकार
बदल गया दुनिया का नजरिया
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे
सोच बदल दी मेरी
ज़िन्दगी बदल गयी
मिलने को तुमसे मेरा दिल भी मचल गया
रोशन होगयी रहे मेरी मिल गया तेरा प्यार
ज़िन्दगी बदल गयी
मिलने को तुमसे मेरा दिल भी मचल गया
रोशन होगयी रहे मेरी मिल गया तेरा प्यार
बदल गया दुनिया का नजरिया
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे ||
बदल गया संसार
श्याम दिन फिर गए मेरे ||
0 Post a Comment:
Post a Comment