Sanson ki sargam pe

ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
सांसो की सरगम पे धड़कन ये दोहराए
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय

जीवन में कैसा अँधेरा हुआ है,
संदेह ने हमको घेरा हुआ है
मन भगवन पंछी, बहुत आज घबराये
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय

विश्वास की माला टूटी पड़ी है,
भगवन सहारा दे मुश्किल घडी है
रस्ता दिखा, राही तेरी शरण आए
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
सांसो की सरगम पे धड़कन ये दोहराए

ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय




Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment