Ram Ke Naam Bharose Chalna

राम के नाम भरोसे चलना, जीवन के हर पाठ पर
राम नाम को बना सारथि, काया के इस रात पर
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,

राम नाम से मिट जाए मान के दुविधा और कालेश
हर प्राणी में अंश राम का, स्वामी ये अखिलेश
राम की माला भजने वाला, चलता नहीं कुपथ पर
राम नाम को बना सारथि
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,

राम नाम की अमृत वाणी, बोलो आठों याँ
भाव घमंड का त्याग करो और करो सुरजन को प्रणाम
बहुत सरल विश्वास डगर है, छ्चोड़ प्रभु सामरथ पर
राम नाम को बना सारथि
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,

रिश्तों का मेला बना झमेला, राम की सुध को विचार
राम नाम है यान मोक्ष का, ‘बंणवात’ हो सॉवॅर
चिट में राम बसा कर अपने, चलना सदा सुपथ पर
राम नाम को बना सारथि
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम राम राम,




Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment