Jhalak tumhari oh pyare bhagwan, palak mei bhar kar dikha rahe hum,

झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,
फलक से हम ही जा रहे, करने वाला करा रहा है,
करानहार हम किए जा रहे है,
झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,
फलक से हम ही जा रहे, करने वाला करा रहा है,
करानहार हम किए जा रहे है,
झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,

परम कलावान हारक भी हम तुम्ही तो करते तुम्ही करते,
बने है हम तो निमित केवल हम अपनी उंगली पर लगते,
उठा के अपने हांत गोवर्धन हुमारी रक्षा किए जा रहे,
करने वाला करा रहा है, करानहार हम किए जा रहे है,
ओह झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान,

हे प्रसन्न प्रभु कृपाल नासी, तुम्ही बने हो हुमारे पालक,
बाह जो है सारे जाग का मलिक हम उसके प्यारे बने है बालक,
हुकुम ये हुकुम चला रहा है, हम सकचे दिल से किए जा रहे,
करने वाला करा रहा है, करानहार हम किए जा रहे है,
ओह झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान,

यह ज्ञान बुद्धि बाल सब तुम्हारा बस ध्यान इतना ह्यूम है धारणा,
हम भी तुम्हारे सब है तुम्हारा अहंकार किस बात का करना,
तेरे हवाले कश्ती हुमारी बड़े प्यार से लिए जा रहे,
करने वाला करा रहा है, करानहार हम किए जा रहे है,
ओह झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान,

झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,
फलक से हम ही जा रहे, करने वाला करा रहा है,
करानहार हम किए जा रहे है,
झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,
फलक से हम ही जा रहे, करने वाला करा रहा है,
करानहार हम किए जा रहे है,
झलक तुम्हारी ओह प्यारे भगवान, पालक मेी भर कर दिखा रहे हम,



Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment