जय गणेश श्री गणेश जय गणेश देवा
विनती सुनो गणराज सभा में आज
बचने लाज प्रभुजी मेरे आजाना
मेरे बिगड़े बनने काज प्रभुजी मेरे आजाना
न चहुँ मँल खलाना
ना कोइ महल अटारी देवा
मुख्य ते करु गुन गान तुम्हार
ना कोइ महल अटारी देवा
मुख्य ते करु गुन गान तुम्हार
चाहु कृपा तुम होई देवा
चाहु कृपा तुमहारी
चाहु कृपा तुमहारी
तुम बिन कोई नाम ना होता
प्रथम पूज्य गणराज
प्रभुजी मेरे आंजना
प्रथम पूज्य गणराज
प्रभुजी मेरे आंजना
पीता तुमहारी माँ गिरजा महारानी
रिद्धि सिद्ध की तुमको स्वामी
चूहा तेरी सावरी
विघ्न विनाशक तुम हो दाता
हे गणपति गणराज
प्रभुजी मेरे आंजना
रिद्धि सिद्ध की तुमको स्वामी
चूहा तेरी सावरी
विघ्न विनाशक तुम हो दाता
हे गणपति गणराज
प्रभुजी मेरे आंजना
आज तक दरबार में भगवान
हमको तेरा सहारा हे भगवान
मन की आषा पुरी करदो
सबने तुझ पुकार हे देव
स्वर संगीत हो पुरा
प्रभुजी मेरे आंजना
हमको तेरा सहारा हे भगवान
मन की आषा पुरी करदो
सबने तुझ पुकार हे देव
स्वर संगीत हो पुरा
प्रभुजी मेरे आंजना
विनती सुणो गणराज सभा में आज
बचन लाज प्रभुजी मेरे आना
मेरे बिगड़े बन गए काज
प्रभुजी मेरे आंजना
बचन लाज प्रभुजी मेरे आना
मेरे बिगड़े बन गए काज
प्रभुजी मेरे आंजना
0 Post a Comment:
Post a Comment