Ghar Me Padharo Gajanan Ji



घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना 
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना 
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना 
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment