Duniya Deewani Hai Mere Banke Bihari Ki


दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
बड़ी प्रेम कहानी है मेरे अमर बिहारी की
हर सहाये मस्तानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
हर सहाये मस्तानी है मेरे बांके बिहारी की
बड़ी प्रेम कहानी है मेरे अमर बिहारी की
हर चीज दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
क्या चंडी सूरत है मोहनी सी मूरत है
दीदार मरीजों को एक झलक जरूरत है
पहचान पुराणी है मेरे रसिक बिहारी है
हर पल मैं तड़पता हु फरियाद ये करता हु
उठता हु बैठता हु सनम को याद मैं करता हु
ये अमर कहानी है मेरे अमर बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
तेरे रस का पागल हु नज़रो से घायल हु
तेरे रस का पागल हु सदियों से घायल हु
सुन लाडले श्याम तेरी पैरो की पायल हु
सुन लाडले श्याम तेरी चरणों की पायल हु
अंखिया नूरानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
बड़ी प्यारी कहानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की
हर सही मस्तानी है वृन्दावन वाले की
पूरी दुनिया दीवानी है मेरे बांके बिहारी की

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment