SHIV SHANKAR KO JISNE POOJA

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ 
अंत:काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है यह आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
ओम नमो शिवाय नमो
हरी ओम नमो शिवाय नमो
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
हर हर महादेव शिव शम्भू
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो

Audio Player
Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment