Om Ham Hanumatye Namo Namaha Mantra With Lyrics


हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि ये श्री हनुमानजी का दिन माना जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है.हनुमान जी के निम्नलिखित मंत्र का जाप और सुमिरन बहुत ही लाभकारी होता है. हनुमान जी की आराधना करने से ग्रहों का दोष शांत होता है। हनुमान जी और सूर्यदेव एक दूसरे के स्वरूप हैं, इनकी परस्पर मैत्री अति उत्तम मानी गई है। इसलिए हनुमान साधना करने वाले साधकों में सूर्य तत्व अर्थात आत्मविश्वास, ओज, तेजस्विता आदि का संचार होता हैं.


ॐ हं हनुमत्यै नमो नमः 
श्री हनुमत्यै नमो नमः 
जय हनुमत्यै नमो नमः 
राम दूताय नमो नमः 

Om Ham Hanumatye Namo Namaha
Shri Hanumatye Namo Namaha
Jai Hanumatye Namo Namaha
Ram Dutaya Namo Namaha 

Share on Google Plus

About Sound Lab

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment