हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्यूंकि ये श्री हनुमानजी का दिन माना जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है.हनुमान जी के निम्नलिखित मंत्र का जाप और सुमिरन बहुत ही लाभकारी होता है. हनुमान जी की आराधना करने से ग्रहों का दोष शांत होता है। हनुमान जी और सूर्यदेव एक दूसरे के स्वरूप हैं, इनकी परस्पर मैत्री अति उत्तम मानी गई है। इसलिए हनुमान साधना करने वाले साधकों में सूर्य तत्व अर्थात आत्मविश्वास, ओज, तेजस्विता आदि का संचार होता हैं.
ॐ हं हनुमत्यै नमो नमः
श्री हनुमत्यै नमो नमः
जय हनुमत्यै नमो नमः
राम दूताय नमो नमः
Om Ham Hanumatye Namo Namaha
Shri Hanumatye Namo Namaha
Jai Hanumatye Namo Namaha
Ram Dutaya Namo Namaha
0 Post a Comment:
Post a Comment