मैं तो बंदा था किस्मत का मारा
श्याम तेरा मिला जब सहारा
मेरी किस्मत का दाग धूल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरे अपनो ने मुझको सताया
मैंने खुद को अकेला ही पाया
मेरे अपने हुए सब पराए
नहीं चाहते हैं दिन वह भुलाए
रोते दिल ने तुझे जब पुकारा
बन के आया तू मेरा सहारा
मेरी किस्मत का द्वार खुल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मैंने खुद को अकेला ही पाया
मेरे अपने हुए सब पराए
नहीं चाहते हैं दिन वह भुलाए
रोते दिल ने तुझे जब पुकारा
बन के आया तू मेरा सहारा
मेरी किस्मत का द्वार खुल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
तुझे मिलता नहीं मेरे दाता
बोलो कैसे मैं जीवन बिताता
मैंने दर दर की ठोकर है खाई
तेरी भक्ति यहां खींच लाई
तेरे चरणों में पाया ठिकाना
श्याम तेरा हुआ मैं दीवाना
मेरे हृदय का फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
बोलो कैसे मैं जीवन बिताता
मैंने दर दर की ठोकर है खाई
तेरी भक्ति यहां खींच लाई
तेरे चरणों में पाया ठिकाना
श्याम तेरा हुआ मैं दीवाना
मेरे हृदय का फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
बिना पानी के नइया चले हैं
बिना बोले ही संकट चले हैं
बिना मांगे ही झोली यह भरता
बिना पूछे ही कष्टों को हर्ता
मेरे आंसू यही पूछ डाले
मेरा जीवन इसी के हवाले
हर्ष ग़म का तूफान टल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
बिना बोले ही संकट चले हैं
बिना मांगे ही झोली यह भरता
बिना पूछे ही कष्टों को हर्ता
मेरे आंसू यही पूछ डाले
मेरा जीवन इसी के हवाले
हर्ष ग़म का तूफान टल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
0 Post a Comment:
Post a Comment