Aisi Subah Na Aaye Lyrics ऐसी सुबह ना आए

ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 

शिव है शक्ति
शिव है भक्ति
शिव ही मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा
शिव है विष्णु
शिव है मेरे राम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम

जिस दिन जूबा पे मेरी
जिस दिन जूबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम

जिस दिन जूबा पे मेरी
जिस दिन जूबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 

मॅन मंदिर मे वश है तेरा
तेरी च्चवि बसाई
प्यासी आत्मा बन के जोगन
तेरी शरण मे आई

मॅन मंदिर मे वश है तेरा
तेरी च्चवि बसाई
प्यासी आत्मा बन के जोगन
तेरी शरण मे आई

तेरी ही चर्नो मे पाया मैने ये विश्राम
तेरी ही चर्नो मे पाया मैने ये विश्राम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम

जिस दिन जूबा पे मेरी
जिस दिन जूबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 

तेरी खोज मे
ना जाने कितने युग मेरे बीते
अंत मे काम क्रोध मद हारे
हे भोले तुम जीते

तेरी खोज मे
ना जाने कितने युग मेरे बीते
अंत मे काम क्रोध मद हारे
हे भोले तुम जीते

मुक्त किया तूने प्रभु मुझको
शत शत है प्रणाम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जूबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम

ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 

सर्वा कला संपन्ना तुम ही
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धान्या करो
अब हे त्रिनेत्रा महेश्वर
भाव सागर से तार जौंगा
लेकर तेरा नाम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जूबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम

ऐसी सुबहा ना आए
आए ना ऐसी शाम
ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय 

Share on Google Plus

About mukeshjha

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Post a Comment:

Post a Comment